कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक

 27 Nov 2021  869

कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट ने एक बार फिर पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आज सुबह बुलाई गई, जिसे आपात के तौर पर भी देखा जा रहा है। मीटिंग में सरकार के टॉप अधिकारी शामिल हुए। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल मीटिंग में शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

मोदी की ओर से यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले मल्टिपल म्यूटेशन वाले कोविड वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं। हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्यों से कहा गया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

राज्यों और यूटीएस को लिखे एक लेटर में हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने कहा- पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपल्स को तुरंत जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में भेजा जाए। देश के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है।