भारत में बढ़े कोरोना केस, सरकार ने राज्यों को चेताया
04 Dec 2021
927
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कोरोना (coronavirus) का नया स्ट्रेन ओमिक्रोन (omicron) दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक अब यह वायरस 38 देशों में पहुंच चुका है। यही नहीं अमेरिका (america) और ऑस्ट्रेलिया (austrelia) में अब लोकल ट्रांसमिशन वाले केस भी मिलने लगे हैं। वैक्सीन के असर को लेकर भी अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि WHO ने कहा कि अब तक इस स्ट्रेन से किसी की मौत नहीं हुई है।
तो वहीं भारत की बात करें तो यहां ओमिक्रोन के दो कन्फर्म केस के साथ कई संदिग्ध मरीज हैं जिनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। राजधानी दिल्ली में ऐसे 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। देश में कई जगहों पर कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने राज्यों से और सावधानी बरतने को कहा है।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यह भी कहा है कि अब तक के अध्ययन से पता चला है कि ओमिक्रोन वैरिएंट में रीइन्फेक्शन के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए लोगों से प्रॉपर मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग की अपील की गई है।