भारत में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 21, बढ़ी चिंता
06 Dec 2021
860
संवाददाता/ in24 न्यूज़
अब जब भारत (india) में कोरोना के नए संस्करण ओमीक्रोन (omicron) ने दस्तक दे ही दी है तो, संदिग्धों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. भारत में कोविड-19 (covid19) ओमीक्रोन वेरिएंट के 17 और मामले सामने आए जिनमें नौ मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में, सात महाराष्ट्र के पुणे जिले में और एक मामला दिल्ली का है।
इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है, जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अधिकतर हाल ही में अफ्रीकी देशों से आए हैं या संदिग्धों के संपर्क में थे। इसके साथ ही चार राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादा संक्रामक स्वरूप के मामले सामने आए हैं। जयपुर में जो नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं जो हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।
इस बारे में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, ‘‘संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’ महाराष्ट्र (maharashtra) के पुणे (pune) जिले में सात लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।