मराठवाड़ा से सामने आया ओमिक्रोन का पहला केस

 15 Dec 2021  587

संवाददाता/ in24 न्यूज़

 

 

 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट्स ने पूरी दुनिया में आतंक फैला कर रखा हुआ है और अब भारत में भी यह धीरे-धीरे अपने पांव पसारने लगा है. ताजा कड़ी में महाराष्ट्र (maharashtra) के लातूर जिले में कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) ने दस्तक दे दी है, यानी मराठवाड़ा में ओमीक्रॉन का पहला मरीज लातूर जिले में मिला है. मराठवाड़ा से जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक दुनिया भर के विभिन्न देशों से अब तक 94 से अधिक नागरिक लातूर जिले में पहुंचे हैं.

 

स्वास्थ्य महकमे की ओर से उनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें लातूर के औसा शहर में रहने वाला एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया, जोकि दुबई से लातूर पहुंचा था. लातूर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हनुमंत वडगांवे का कहना है कि कथित ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज का लातूर के पूरनमल लाहोटी कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.

 

डॉक्टर हनुमंत के मुताबिक कथित संक्रमित मरीज की स्थिति फिलहाल ठीक है. उन्होंने लातूर जिले के लोगों से अपील की है, कि जिनका अब तक टीकाकरण नहीं हो पाया है वह जल्द से जल्द टीका लगवा ले.