महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में आए कोरोना के 22 नए मामले

 22 Dec 2021  542

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा एकबार फिर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र पर इसका कुछ अधिक असर देखने को मिल रहा है। मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के 22 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस अवधि में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जिला मुख्यालयों से संग्रहित आंकड़ों के अनुसार मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में इस दौरान संक्रमण से सबसे ज्यादा परभणी प्रभावित हुआ, जहां सात नए मामले सामने आए है। इसके बाद औरंगाबाद में छह मामले दर्ज किए गए हैं। नांदेड़ में चार मामले, लातूर में तीन मामले, बीड और जालना में एक-एक मामला सामने आया है। इस दौरान उस्मानाबाद और हिंगोली जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर बात मुंबई की की जाए तो कोरोना की स्थिति देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा रखा है।