अब देश के 16 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन

 24 Dec 2021  557

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ओमिक्रॉन अब देश के 16 राज्यों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में पाबंदियां लगना शुरू हो गई है। देशभर में ओमिक्रॉन के कुल केस 350 पार हो गए हैं। ओमिक्रॉन 33 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में पहला मामला सामने आया है। कोरोना के नए वायरस से बचने के लिए राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई। वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार आज नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग ली। इस मीटिंग में अफसरों को त्वरित और प्रभावी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड टेस्ट में तेजी लाने, वैक्सीनेशन में इजाफा करने के साथ-साथ हेल्थ के ढांचे को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मीटिंग में जरूरतमंद राज्यों में मदद के लिए केंद्रीय टीम भेजने की बात भी कही गई। क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों में भीड़ होने से ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने की संभावना है। ऐसे में राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें बताया गया है कि क्लब, कोचिंग, जिम, सिनेमाघरों में वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार आज नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई। यहां पर क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसके साथ ही होटलों, रेस्तरां, विवाह समारोहों, पार्टियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी गाइडलाइन जारी की जा सकती है। उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यहां क्रिसमस और नए साल के जश्न की पार्टियों में कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा। वहीं दिल्ली में भी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है। दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार अब 50 फीसद लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं गुजरात में सरकार ने 8 शहरों- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। रेस्टोरेंट और जिम 75 प्रतिशत क्षमता पर खुले रह सकते हैं। वहीं राजस्थान में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। शिक्षण संस्थानों में बाहर से आने वाले छात्रों का RTPCR टेस्ट और रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन किया जाने का नियम बनाया गया है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध है और उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही के निर्देश हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के खतरे को देखते हुए धारा 144 लागू है।