कोरोना का केस बढ़ा, सरकार की चिंता बढ़ी
30 Dec 2021
916
संवाददाता/ in24 न्यूज़
देश भर में कोरोना (coronavirus) के केस रॉकेट की गति की तरह बढ़ रहे हैं, देश भर के जिन राज्यों से कोरोना (covid19) के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं उनमें महाराष्ट्र (maharashtra) भी शामिल है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक डबल हो गए हैं. यहां कोरोना के नए वेरिएंट (omicron) के सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और राज्य सरकार द्वारा इस बाबत कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं. महाराष्ट्र में 31 दिसंबर व न्यू ईयर के कारण राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. दिशानिर्देश के मुताबिक 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 के बीच मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन की तरफ से लोगों को घरों में रहकर ही नया साल सेलिब्रेट करने की अपील की जा रही है. लोगों से बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को बाहर घुमाने के लिए नहीं ले जाने की भी अपील की जा रही है, साथ ही लोगों से मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी जैसी जगहों पर भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा किसी भी तरह के धार्मिक,सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी पाबंदी लगाई गई है, पटाखों की आतिशबाजी पर बैन लगा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.