कल्याण शहर में सामने आये ओमीक्रॉन ने तीन नए केस, मचा हड़कंप

 31 Dec 2021  613
संवाददाता/in24 न्यूज़.
 
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर में ओमीक्रॉन ने तीन नए मामले पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ मनपा कार्यालय में हड़कंप मच गया. देश भर में कोरोना (coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है तो वहीं महाराष्ट्र में भी ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में मुंबई स्थित मंत्रालय में काम करने वाले तीन कर्मचारियों के ओमीक्रॉन संक्रमित पाए जाने पर लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है. 
 
आपको बता दें कि मंत्रालय में काम करने वाले ओमीक्रॉन से संक्रमित तीन मरीजों में दो पुलिसकर्मी और एक क्लर्क शामिल हैं, तो वहीं शहर में मिले ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीजों को लेकर मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अश्विनी पाटिल ने बताया कि तीनों मरीज कल्याण के रहने वाले हैं, इनमें से एक का 20 दिसंबर से इलाज चल रहा है और अन्य दो को 29 दिसंबर के दिन इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
 
महाराष्ट्र में पहला ओमीक्रॉन मरीज डोंबिवली (dombivli) में मिला था, जो कि दक्षिण अफ्रीका (south africa) के केपटाउन का रहने वाला था. इसके अलावा नाइजीरिया का भी एक मरीज भी ओमीक्रोन पॉजिटिव हुआ था. साथ ही उन्होंने ने कहा कि तीन नए मरीज मिलने के बाद मनपा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.