कोरोना ने मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में फिर पैदा की चिंता

 04 Jan 2022  560

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एकबार फिर से ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली हो या फिर मुंबई हर जगह कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले महज पांच दिनों में तीन गुना बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साढ़े सात महीनों में एक दिन में आए सबसे अधिक केस है। गौरतलब है कि बीते साल 18 मई को दिल्ली में कोरोना के 4,482 केस आए थे. उसके बाद से एक दिन में इतने केस सामने नहीं आए। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 10,986 हो गई है। यही नहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 15 दिनों में दिल्ली में ओमिक्रोन के नए मामलों में भी तेजी देखने को मिली है। दिल्ली में पिछले 2 दिनों में कोरोना के जितने केस आए हैं उनमें से 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के ही हैं। दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) आज यानी मंगलवार होने वाली अपनी बैठक में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है, जिससे संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके।  गौरतलब है कि DDMA ने 29 दिसंबर को अपनी पिछली बैठक में तय किया था कि दिल्ली में येलो अलर्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम थी। बता दें कि सरकार लगातार दिशा निर्देश का पालन करने की अपील कर रही है।