कार्डेलिया क्रूज मामला: संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 66, भेजा जा रहा है कोविड सेंटर

 05 Jan 2022  715

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

मुंबई से गोवा (mumbai to goa) की तरफ जा रहे एक क्रूज शिप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब क्रूज पर सवार लगभग 2000 लोगो मे से 66 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उक्त शिप का नाम कॉर्डेलिया क्रूज (cardelia cruz) बताया जा रहा है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये वही कॉर्डेलिया क्रूज है, जिस पर 2 अक्टूबर 2021 की रात एनसीबी (NCB) की मुंबई जोनल टीम ने छापा मारकर ड्रग्स के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे. दरअसल यह क्रूज मुंबई से गोवा के बीच चलता है. यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गोवा से मंगलवार को इसकी वापसी हुई थी. कोरोना पॉजिटिव मिले कुल 66 लोगों में से छह लोगों को गोवा में क्वारंटाइन में किया गया है, बाकी के लोगों को लेकर कॉर्डेलिया क्रूज मुंबई पहुंचा, जिसके बाद मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ओर से उन्हें भायखला के रिचर्ड्स और क्रुडास कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया. तो वहीं लगभग दर्जनभर संक्रमितों को एक बस में बिठाकर ग्रीन गेट क्रूज टर्मिनल से कोविड सेंटर ले जाया गया.

आपको बता दें कि बीएमसी पहले 60 पॉजिटिव मरीजों का दोबारा से टेस्ट कर रही है, जिनका गोवा पहुंचने पर कोविड टेस्ट किया गया था. इसके अलावा क्रूज पर सवार कुल 2000 लोगों का भी बीएमसी की 60 मेडिकल स्टाफ की टीम परीक्षण कर रही है, इनमें से जिसका भी टेस्ट पॉजिटिव पाया जाएगा, उनको बीएमसी कोविड सेंटर में दाखिल किया जाएगा। वही टेस्ट यदि नेगेटिव पाई गई, तो 7 दिनों तक सभी को क्वारंटाइन होना होगा और 7 दिन के बाद उनकी दोबारा से टेस्ट की जाएगी। बीएमसी ने सभी लोगों से कहा है कि वे बीएमसी के कोविड सेंटर (covid center) में रह सकते हैं या फिर बीएमसी द्वारा तय किए गए होटल में अपने खर्चे से भी रह सकते हैं. अब तक कुल 3 एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड सेंटर ले जाया गया