मोहल्ला क्लिनिक में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
07 Jan 2022
1254
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुम्बई (mumbai) में कोरोना (corona19) के केस अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं, साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron) के केसों में भी वृद्धि हो रही है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोरोना के अधिकांश मामले हाईराइज इमारतों से सामने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाईराइज इमारतों में टेस्टिंग की प्रक्रिया बड़ी तेजी से की जा रही है. जिसकी वजह से वहां से मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. लेकिन स्लम इलाकों (slum area) का क्या?? मुंबई के झुग्गी बहुल इलाकों में अभी टेस्टिंग की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. यदि स्लम इलाकों में टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि यहां से भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ सकते हैं. स्लम इलाकों में बने मोहल्ला क्लिनिक में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और अधिकांश मरीजों को वही लक्षण है जो कोरोना के मरीजों को है... जैसे सर्दी, खांसी, गले में खराश और बुखार। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कांदिवली के एक B.H.M.S डॉक्टर हेमंत यादव ने बताया कि उनके क्लिनिक में मरीजों की संख्या चौगुनी रफ्तार से बढ़ गयी है. डॉक्टर के मुताबिक जहां पहले दिन भर में मात्र 20 से 25 मरीज ही क्लिनिक में आते थे, तो वहीं अब हर दिन करीब 200 से लेकर 250 मरीज सामने आ रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि मरीजों की इलाज के साथ उन्हें कोविड टेस्ट की भी सलाह दे रहे हैं.