कोरोना का असर : और कड़े हो सकते हैं प्रतिबंध

 08 Jan 2022  537
 संवाददाता/in24 न्यूज़ 
 
 
देश में कोरोना (covid19) की संख्या दिन दूनी और रात चौगुनी गति से तेजी के साथ बढ़ रही है. हर दिन एक लाख से भी अधिक संख्या में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. जिन राज्यों में कोरोना के मरीज सबसे अधिक सामने आ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र (maharashtra) सबसे टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (rajesh tope) ने राज्य में लगी पाबंदियों को और भी बढ़ाए जाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि जिस संख्या में मरीज सामने आ रहे है उससे यही लगता है कि अब हम धीरे-धीरे तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं. और अब लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करना सभी के लिए अति आवश्यक हो गया है. हालांकि उन्होंने इस बात का दिलासा भी दिया कि कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इससे निपटने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. 
तो वहीं दूसरी ओर मुंबई में लॉक डाउन (lockdown) की स्थिति न आये, इसे लेकर मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर (kishori pedenkar) सभी को सावधान रहने की अपील की है. किशोरी पेडनेकर ने आम लोगों द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताई।
जिस तेज गति से कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसमे ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. महाराष्ट्र में हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होने लगे हैं, अब तो भारत में एक दिन में कोरोना के केस 1 लाख से भी अधिक आने लगे हैं. मौजूदा समय में महाराष्ट्र और दिल्ली की स्थिति ठीक नहीं है. मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना और ओमीक्रॉन के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार द्वारा हर दिन गाइडलाइन अपडेट की जा रही है. कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक मुंबई में इसकी घोषणा नहीं की गयी है.