शिवसेना विधायक की मुहिम 'पेट सफा हर रोग दफा'
10 Jan 2022
617
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कहते हैं कि किसी भी बीमारी की शुरुआत पेट से ही होती है, जिसे नजरअंदाज कर देना कभी-कभी हमारे लिए महंगा साबित हो जाता है. जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस (coronavirus) महामारी से जूझ रही है, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन डेढ़ लाख से ऊपर पहुंच गई है, तो वहीं दूसरी और कोरोना वायरस के चलते बाकी की दूसरी बीमारियां लोग नजर अंदाज कर रहे हैं, यही कारण है कि अन्य बीमारियों के ग्राफ में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इस विषय की गंभीरता को देखते हुए शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे (mla prakash surve) की तरफ से उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले बोरीवली पूर्व स्थित अशोक वन इलाके में पेट की बीमारियों से संबंधित एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नाम रखा गया पेट सफा तो हर रोग दफा. शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा आयोजित इस शिविर के मुख्य मार्ग दर्शक रहे प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ अमित मायदेव ने लोगों को पेट की बीमारियों से निपटने के लिए कई तरह के टिप्स दिए. स्वास्थ्य से संबंधित इस शिविर का आयोजन दहिसर के यूनिवर्सल कॉलेज प्रांगण में किया गया, जिसमें 500 से अधिक लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया. इस शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी लाभार्थी की दूरबीन के जरिए एंडोस्कोपी की गई. इस मौके पर इंडोस्कोपी के खोजकर्ता और विशेषज्ञ डॉ अमित मायदेव ने बड़ी बारीकी से लोगों की जांच की और उन्होंने बताया कि यदि जांच के दौरान किसी बीमारी का पता चलता है तो कथित बीमार व्यक्ति का इलाज दवाई के जरिए किया जाएगा और यदि 2 महीने तक आराम नहीं होता तो फिर निश्चित रूप से उनके क्लीनिक में वह मुफ्त में बीमार व्यक्ति का इलाज करेंगे।