24 घंटों में कोरोना का आंकड़ा 1.68 लाख के पार

 11 Jan 2022  538

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से देश में खौफ का माहौल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक दिन में 69 हजार 959 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से 277 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख के पार चली गई है। वर्तमान में भारत में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख 21 हजार 446 है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दैनिक आंकड़ों के मुकाबले कोरोना के डेथ रेट कम हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वायरस संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। कोरोना के अब तक देश में कुल मामले 3,58,75,790 है। वहीं अब तक हुई कुल रिकवरी 3,45,70,131 है। देश में हालांकि ओमिक्रॉन की संख्या तेजी से नहीं बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 हजार 461 हो गई है, जिसमें से 1 हजार 711 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में 10 जनवरी को 15 लाख से अधिक कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।