मुंबई : पहले चरण में 1 लाख 81 हजार लोगों को दी जाएगी बूस्टर डोस

 11 Jan 2022  555
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने 25 दिसंबर 2021 को वैक्सीन रोधी बूस्टर डोज (vaccine booster dose) का ऐलान किया था. पीएम मोदी के मुताबिक ये वैक्सीन की रोकथाम के लिए प्रीकॉशन डोज (pre-caution dose) है, जिसे बूस्टर डोज भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद देश भर में 10 जनवरी से यह बूस्टर डोज उन लोगों को दी जा रही है, जिन्होंने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले ली है, लेकिन पहले यह बूस्टर डोज हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन को दी जा रही है. इसी कड़ी में मुंबई के दहिसर (dahisar) पूर्व स्थित जंबो कोविड सेंटर (jumbo covid center) में भी बूस्टर डोज देने का काम शुरू किया गया है.
आपको बता दें कि मुंबई (mumbai) में ऐसे करीब 1 लाख 81 हजार पात्र लोग है, जिन्हें पहले चरण में ये बूस्टर डोस लगेगी। इन लाभार्थियों ने वैक्सीन की दोनों खुराक पहले ही ले रखी है. इसमें हेल्थकेयर के लगभग 88 हजार 548 लाभार्थी हैं, तो वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स के 80,970 लाभार्थी हैं, जबकि वहीं बुजुर्ग लाभार्थियों की संख्या 12,142 के आसपास है. दहिसर जम्बो कोविड सेंटर की अतिरिक्त डीन डॉक्टर नुरीन भिमानी ने बताया कि केंद्र के नियमानुसार यह बूस्टर डोज दी जा रही है. पहले यह डोज सीनियर सिटीजन, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जा रही है, उसके बाद यह डोज 9 महीने बाद उन्हें दी जाएगी, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड डोज (covishield) लिया है, उन्हें कोविशील्ड की ही बूस्टर डोज दी जा रही है. और जिन्होंने को-वैक्सीन (covaxine) लिया है उन्हीं को को-वैक्सीन का ही डोज दिया जा रहा है।