पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 2 लाख 68 हजार, 833 नए मामले आए सामने
15 Jan 2022
850
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक जानलेवा महामारी कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 2 लाख 68 हजार, 833 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में कुल 402 लोगों मौत भी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में भी 5.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 6,041 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14,17,820 हो गए हैं। जहां कोरोना के एक्टिव केस कुल संक्रमण का 3.85 फीसदी हो गया है। वहीं रिकवरी रेट अब घटकर 94.83 फीसदी पर आ गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 22 हजार 684 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। हालांकि शुक्रवार को कम जांच की वजह से एक दिन पहले के मुकाबले चार हजार कम मरीज मिले पर संक्रमण दर 31 फीसदी के करीब जा पहुंची। यह देश के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण दर 14.78 फीसदी दर्ज की गई। वहीं 34 लोगों ने जान भी गंवा दी। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में जितने लोगों की भी जांच की जा रही है, उनमें से एक तिहाई लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। यहां शुक्रवार को 24383 नए मामले सामने आए। दिल्ली के अलावा देश के 20 बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी से ज्यादा है। इन शहरों में हर 100 टेस्ट में से 20 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं देश में प्रति लाख आबादी पर 19 मामले मिल रहे हैं। कोलकाता में रोजाना प्रति लाख आबादी पर 157 केस, बेंगलुरु शहरी में 163, दिल्ली में 139, मुंबई में 132 केस मिल रहे हैं। वहीं राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को यहां कोरोना के 10307 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2549, अलवर में 1027, जोधपुर में 801, उदयपुर में 735, बीकानेर में 615, भरतपुर में 576, हनुमानगढ़ में 388 मरीज शामिल हैं। बता दें कि कोरोना से बचने के लगातार उपाय में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं।