मुंबई : 15 वर्षीय बच्ची आर्या की मौत वैक्सीन से हुई या हार्ट अटैक से, जानें सच्चाई

 17 Jan 2022  757
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
मुंबई (mumbai) के घाटकोपर (ghatkopar) इलाके में रहने वाली 15 साल की बच्ची का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, मृतक बच्ची का नाम आर्या बताया जा रहा है. इस बच्ची का निधन कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) की वजह से हुआ था, जो कि एक सामान्य मौत थी. लेकिन आर्या की मौत उस समय चर्चा में आ गयी जब सोशल मीडिया में यह अफवाह फ़ैल गयी कि आर्या की मौत वैक्सिन की पहली डोज लेने की वजह से हुई है. यह अफवाह लगातार बढ़ती ही जा रही थी, जिसके बाद बीएमसी (bmc) ने खुद सामने आकर इस मामले में सफाई दी.
बीएमसी की तरफ से एक ट्वीट किया गया, ट्वीट में आर्या की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीएमसी ने स्पष्ट किया कि आर्या की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. यही नहीं ट्वीट में यह भी बताया गया कि आर्या के प्राकृतिक रूप से मौत होने की पुष्टि खुद उसके परिवार वालों ने की है. इसके अलावा इस मामले में मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर (kishori pedenkar) भी मृतक आर्या के घर पहुंच कर परिवार वालों से मुलाकात की, जिसके बाद परिवार वालों ने बताया कि आर्या की मौत हार्ट अटैक से हुई है, इस पर राजनीति न की जाए. यही नहीं पीड़ित के परिवार वालो का आरोप है कि कुछ लोग उनके पास आये थे, और वैक्सीन से मौत होने की बात कहने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये देने की बात कही थी, लेकिन परिवार वालों की तरफ ऐसा करने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की साथ ही उन्होंने झूठी अफवाह फैलाने वालों का भी निषेध किया