देश में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस, जानें महाराष्ट्र का हाल

 01 Mar 2022  439
संवाददाता/ in24 न्यूज़
देश में लगातार कोरोना के मामले में कमी आ रही है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,013 नए पॉजिटिव केस मिले है और 119 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही अच्छी बात यह है कि बीते दिन 16,765 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए। जबकि 8,871 एक्टिव मामले भी कम हुए हैं, फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों कुल संख्या घट कर अब 1,02,601 हैं।


रविवार को देश में कोरोना के 7772 नए पॉजिटिव केस मिले और 118 मरीजों की मौत हुई थी। अगर राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 2,524 नए मामले मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र से 782 और दिल्ली से 580 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.26 है, जबकि रिकवरी रेट 98.54% पर पहुंच चुका है।

देश में कोरोना की स्थिति इस प्रकार है:
कुल मामले- 4,29,24,130
कुल रिकवरी- 4,23,07,686
कुल एक्टिव केस- 1,02,601
कुल मौतें- 5,13,843

आपको बता दें कि मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार कम सामने आ रहे हैं. जिसके बाद राज्य सरकार लगातार कड़ाई में ढील दे रही है. यही नहीं अब मुंबई में संपूर्ण अनलॉक शुरू करने के कदम उठाये जा रहे हैं. साथ ही जितने भी जम्बो सेंटर बनाये गए थे, उन्हने भी अब बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.