पिछले छह दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना से एक भी मौत नहीं

 03 Mar 2022  715
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
कोरोना मामलों में महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर सामने आइए है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 23 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य में कोरोना महामारी(Corona Outbreak) की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है। मुंबई में बीते छह दिनों में एक भी कोरोना मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। जो आंकड़े सामने आये हैं वे अप्रैल 2020 से लेकर अब तक का है। आंकड़ों के मुताबिक तीसरी लहर (Corona Third Wave) में 28 जनवरी के दिन सबसे अधिक कोरोना मरीजों की मौत (Death Due to Covid 19) हुई थी. उस दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 103 था। अगर कोरोना मरीजों की बात करें तो बुधवार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई थी, जबकि सोमवार और मंगलवार को यह आंकड़ा क्रमशः 73 और 77 था। देश में अब कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। बीते चार दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या दस हज़ार के पार नहीं हुई है।
 
 
मौत का आंकड़ा बीते रविवार से 100 के पार नहीं गया है। बुधवार को कोरोना से 94 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सबसे अधिक मौतों की संख्या और मरीजों की संख्या फ़िलहाल केरल से सामने आ रही है, जहां बुधवार को 2373 मामले सामने आए थे। जबकि महाराष्ट्र और मिजोरम में 500 के ऊपर मामले सामने आ रहे हैं।  

 बता दें कि कोरोना के कम होते केस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को लगाए गए प्रतिबंधों में और ढील दी. जिसके तहत मुंबई सहित 14 जिलों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तराओं और सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दे दी गई है। इन 14 जिलों में मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय, पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, नागपुर, रायगढ़, वर्धा, रत्नागिरी, सातारा, सांगली, गोंदिया, चंद्रपुर और कोल्हापुर शामिल हैं। सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि ये ऐसे जिले हैं जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक और 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है तथा इन जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है।

इस अधिसूचना में कहा गया कि इन जिलों में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, रेस्तराओं और बार, खेल परिसरों, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थलों, नाट्यगृह, पर्यटन स्थलों, मनोरंजन पार्क आदि को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जाती है।