मेल्ट फिट जिम का सराहनीय कदम, महिलाओं के शुरू किया यह काम

 10 Mar 2022  755
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 

आज के युग में शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. यदि आप शारीरिक रूप से फिट हैं, तो आप हर स्थिति में आत्मविश्वास से उत्साहित महसूस करते हैं। फिटनेस आपके आत्मबल को भी मज़बूत रखता है। एक फिट फिजिक प्राप्त करना एक उत्कृष्ट उपलब्धि मानी जाती है। कुछ इसी तरह के फिटनेस पर काम कर रहा है मेल्ट फिट जिम, जहां महिलाओं के लिए ख़ास तौर पर सुविधा शुरू की गयी है. कांदिवली के वी मॉल में खुले इस मेल्ट फिट जिम में महिलाएं योग के साथ-साथ शरीर सौष्ठव यानी बॉडी बिल्डिंग के लिए भी काम कर रही हैं.

बॉडी बिल्डिंग को अक्सर पुरुषों का फिल्ड माना जाता है, लेकिन अब इस फिल्ड में महिलाएं भी नाम कमा रही हैं. जिम जाकर घंटों वर्कआउट करते हुए अब केवल पुरुष ही नहीं देखे जाते, बल्कि महिलाएं भी शरीर सौष्ठव के मामले में पुरुष से पीछे नहीं हैं. मेल्ट फिट जिम में विश्व महिला दिवस के अवसर पर वहां आने वाली महिलाओं का स्वागत फूल देकर किया गया. खास बात यह है कि इस मेल्ट फिट जिम महिलाओं के लिए जो सुविधायें शुरू की गयी है उससे यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है, जिसमें अधिकांश महिला हैं.

इस जिम के मालिक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आज समाज मे महिला और पुरुष एक समान है, यहां 9 महिलाओं ने 9 प्रकार के योग करके 9 शक्तियों को जगाया जिसके बाद कथित महिलाओं को गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया गया.