कोरोना ने फिर बढ़ाई दिल्ली की चिंता
12 Apr 2022
412
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना का कहर भले हो कमज़ोर होता जा रहा है, मगर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही यहां कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि एक सप्ताह पहले तक दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) एक फीसदी से कम थी वहीं सोमवार को ये बढ़कर 2.7 प्रतिशत हो गई. बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए केवल 5079 सैंपल्स में से कोरोना वायरस के 137 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह पॉजिटिविटी रेट मामलों में एक और उछाल का संकेत देता है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है, तब तक चिंता की कोई बात नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर में वृद्धि पर डॉक्टरों का कहना है कि मामले बढ़ सकते हैं, मगर यह तब तक चिंता का विषय नहीं होना चाहिए, जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ती है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को बहुरुपिया बीमारी बताते हुए अभी भी इससे संभलने को कहा है।