अब सिर्फ तीन मिनट में लगाइए कोरोना का पता
15 Apr 2022
431
संवाददाता/in24 न्यूज़।
वैश्विक महामारी कोरोना भले ही कमज़ोर हुआ है, इसके बावजूद इसका खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में एक राहत की खबर है कि अब आपको मात्र तीन मिनट में कोरोना के बारे में जानकारी मिल सकती है। बता दें कि अब केवल तीन मिनट में श्वांस के जरिए कोरोना का पता लगाया जा सकेगा। जी हां, इसके लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने एक डिवाइस इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर को मंजूरी दे दी है, जिससे श्वांस के जरिए कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसके लिए महज तीन मिनट के अंदर कोरोना का पता लगाया जा सकता है। वहीं, इसका इस्तेमाल क्लिनिक, हॉस्पिटल और कोविड जांच केंद्रों पर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल एक लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की देखरेख में ही किया जा सकता है। एफडीए के ‘सेंटर फॉर डिवाइसेज एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ’ के निदेशक डॉ. जेफ शुरेन ने कहा कि इससे कोरोना वायरस टेस्टिंग में काफी सुगमता मिल सकती है। एफडीए ने बताया कि डिवाइस कोरोना वायरस से संक्रमित नमूनों की पहचान कर 91.2 प्रतिशत और नकारात्मक नमूनों की पहचान कर 99.3 प्रतिशत सटीक परिणाम देता है। एजेंसी ने कहा कि इससे रोजाना 160 सैंपल की जांच की जा सकेगी। इसमें बाद में वृद्धि की संभावना है, जिससे प्रतिमाह 64,000 सैंपल्स की जांच संभव हो पाएगी। जाहिर है यह अपने आप में एक बड़ी सफलता है।