24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 2,183 नए मामले आए सामने
18 Apr 2022
825
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना ने एकबार फिर चिंता बढ़ाने का काम किया है. इस चिंता के पीछे कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या होनेवाली बढ़ोत्तरी है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 214 लोगों की जान भी गई है. जो देश के लिए चिंता का विषय बन गया है. गौरतलब है कि इस दौरान देशभर में कोरोना संक्रमित 1,985 मरीज ठीक भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11, 542 हो गई है. वहीं कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,21,965 लोगों की जान भी गई है. वहीं इस दौरान कुल चार करोड़, 25 लाख, 10,773 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के कुल 517 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मरीज 24 फरवरी को आए थे. तक एक दिन में कोरोना के कुल 556 नए मामले देखने को मिले थे. वहीं 3 फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. फिलहाल दिल्ली में होम आइसोलेशन में 964 मरीज हैं. वहीं अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं. बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीका लगा है. इसमें से 8,331 लोगों ने पहली और 17,550 लोगों ने दूसरी खुराक ली है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सावधानी बरतने से ही सुरक्षित रहा जा सकता है.