कोरोना का ख़ौफ़ फिर बढ़ा, 24 घंटों में आए 3,324 नए मामले
01 May 2022
399
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के 3324 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 9.9% कम है. देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19 हजार 092 है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 408 का इजाफा हुआ है. बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए थे. देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के 1,520 मामले मिले हैं, इसके बाद हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले और महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामलों में से 83.54 फीसदी केस दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अकेले दिल्ली 45.73 फीसदी नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 मरीजों की मौत भी हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 23 हजार 843 हो गई है. वहीं, भारत का रिकवरी रेट अब 98.74 फीसदी है. ऐसे में कोरोना के खतरे से बचने के लिए सावधानी बरतने की ज़रूरत बढ़ गई है.