24 घंटों में कोरोना के 2,858 नए मामले आए सामने

 14 May 2022  485

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

वैश्विक महामारी कोरोना ने भारत में फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,858 नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 0.6 फीसदी अधिक है. सबसे अधिक मामले दिल्ली से आए हैं, यहां 899 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, हरियाणा (439), केरल (419), महाराष्ट्र (263) और उत्तर प्रदेश में 175 केस मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, 76.8 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले दिल्ली 31.46 फीसदी केस हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 11 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गई है. फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 15,04,734 खुराकें दी गई हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,91,15,90,370 हो गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण कमज़ोर होने के बाद फिर से बढ़ने लगा है.