24 घंटों में कोरोना के 13,313 नए मामले

 23 Jun 2022  429

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो रही हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कुल 13,313 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 38 मरीजों की जान भी गई है. इसी के साथ देशभर में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 83,990 पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक की. जिसमें बताया गया कि दैनिक संक्रमण दर फिलहाल 2.03 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों की कोर टीम के साथ आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी बुलाई है. बता दें कि बुधवार के आंकड़ों की तुलना करें तो दैनिक संक्रमण दर 3.94 फीसदी से घटकर 2.03 पर आ गई है. हालांकि कल की तुलना में नए केस आज ज्यादा सामने आए हैं. बुधवार को देशभर में कोरोना के कुल 12,249 नए मामले सामने आए थे. जबकि, मंगलवार को कोरोना के कुल 9,923 मामले सामने आए थे. वहीं अगर मौतों का आंकड़ा देखा जाए तो बुधवार की तुलना में आज मौतें दोगुने से ज्यादा बढ़ी हैं. वहीं बुधवार को सिर्फ 13 लोगों की जान गई थी. गुरुवार सुबह अपडेट आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि देखने को मिली है. इन 10 राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात शामिल हैं जहां कोरोना के 1,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा केरल के 11 जिले और मिजोरम के छह जिले शामिल हैं. वहीं महाराष्ट्र के पांच जिलों समेत भारत के कुल 43 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है. सूत्रों के मुताबिक, देश के 42 जिलों में, जिनमें राजस्थान के आठ, दिल्ली के पांच और तमिलनाडु के चार जिले शामिल हैं, साप्ताहिक संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच है. ऐसे में सावधानी से ही कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है.