बागी विधयकों के साथ आज शिंदे की अहम बैठक
26 Jun 2022
668
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज गुवाहाटी में आज फिर बागी विधायकों की एक बैठक बुलाई है. शनिवार को भी बागी विधायकों की एक बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे आज बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति को लेकर विधायकों से चर्चा करेंगे. बता दें कि शनिवार रात एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात किन मुद्दों पर हुई और उसका नतीजा क्या रहा, ये सामने नहीं आया है.महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर कहा है कि जो चले गए, अच्छे के लिए चले गए. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कोरोना के दौरान सबसे शक्तिशाली काम करने वाले को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा. आदित्य ने ये बातें शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों को जबरन गुवाहाटी ले जाया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर चुकी हैं. रश्मि ठाकरे गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रहीं हैं. इस दौरान वे उन्हें अपने पतियों से बात करने के लिए मनाने की कोशिश करने को कह रही हैं. उधर, उद्धव ठाकरे भी गुवाहाटी में कुछ विधायकों को मैसेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बागी विधायक उद्धव को बस ये जवाब दे रहे हैं कि वे शिवसेना के साथ हैं. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के घर के बाहर शनिवार शाम को सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जुटे. शिंदे समर्थकों ने यहां उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी और मराठियों के लिए शिंदे के उठाए गए हर कदम पर हम उनके साथ हैं. बता दें कि शिवसैनिकों द्वारा बागी विधयकों के खिलाफ विरोध जारी है.