24 घंटे में कोरोना के 18257 नए मामले आए सामने

 10 Jul 2022  398

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वैश्विक जानलेवा महामारी कोरोना (corona) ने भारत में फिर चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18257 नए केस सामने आए हैं. अच्छी बात यह है कि इस दौरान 14553 लोगों ने इस बीमारी को मात देने में सफलता हासिल की है. आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या (Corona Active Cases) अब बढ़कर 1,28,690 हो गई है, जिसने निश्चित तौर पर परेशानी बढ़ा दी है. देश में कोरोना (Covid-19) के एक दिन में 18,257 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,22,651 हुई है, जबकि 42 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,25,428 पहुंच गई है. बता दें कि इस महामारी से बचने के लिए पूर्व की भांति सावधानी ही एकमात्र कारण है.