24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए मामले आए सामने

 28 Jul 2022  406

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भी कोरोना जैसी बीनारी ने चिंता बढ़ाने का कर्म जारी रखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 19,216 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 1,46,323 हो गए हैं। 27 जुलाई को सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 45 हजार 26 थी। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक इस संक्रमण के कुल चार करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक महामारी से चार करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा पांच लाख 26 हजार 211 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 5.18 फीसदी है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.71 फीसदी है तो रिकवरी दर 98.47 फीसदी है। इसके बावजूद कोरोना से सावधानी के लिए डिश निर्देश मानने की अपील लगातार की जा रही है।