पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले
13 Aug 2022
451
vसंवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस अब भी जारी है. देशभर में रोजाना कई हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान ही पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ इस दौरान कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 68 मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 20,018 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ देशभर में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 19 हजार 264 पहुंच गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.36 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट 98.53 फीसदी है. इसी के साथ देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण चार करोड़ 35 लाख 93 हजार 112 लोग ठीक भी हो चुके हैं. शुक्रवार तक देशभर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 23 हजार 535 थी, जिसमें आज 4271 अंकों की कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक पांच लाख 26 हजार 996 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि हमारे देश में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,71,62,098 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं. इससे पहले राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 2,136 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए और 10 मौतें हुईं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक़ इन नए मामलों के साथ दिल्ली में सक्रिय केस बढ़कर 8,343 हो गए हैं. यह लगातार दसवां दिन है जब शहर में एक दिन में 2,000 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की सकारात्मकता दर 15.02 फीसदी दर्ज की गई है. इससे पहले गुरुवार को, शहर ने 2,726 ताजा मामले दर्ज किए और छह मौतें हुईं. जिस रफ़्तार से कोरोना का संक्रमण फ़ैल रहा है, उससे की इससे सावधानी बरतने की सख्त ज़रूरत है.