कोरोना के खतरे में आई कमी
20 Aug 2022
381
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खतरा धीर-धीरे कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 13,900 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हुए हैं और इसी के साथ इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.58 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि सुबह सात बजे तक 209.40 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 289 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख एक हजार 166 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामलों की दर 0.23 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 4.21 फीसदी तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 13,372 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 43 लाख 27 हजार 890 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 3,15,231 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 88.21 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 311 बढ़कर 15856 हो गये हैं। राज्य में इस बीमारी से 747101 लोग ठीक हो चुके हैं। तथा दो और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17874 हो गई है। इस अवधि में महाराष्ट्र में 43 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 11733 हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक 7920772 लोग मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148191 तक पहुंच गया है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 470 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9777 हो गये हैं, तथा 1100 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3988417 हो गई है। इस महामारी से तीन और मरीजों की जान जाने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40204 हो गया है। इसके बाद राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या 342 बढ़कर 4407 हो गई है। इस अवधि में 404 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 1290157 हो गई है और दो लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9603 तक पहुंच गया है। इसके बावजूद कोरोना का खतरा पूरी तरह नहीं टला है। ऐसे में सावधानी बरतनी ज़रूरी है।