24 घंटे में कोरोना के 9,520 नए मामले आए सामने
27 Aug 2022
640
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का संक्रमण जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,520 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,98,696 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 41 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,597 पर पहुंच गई. इन 41 मृतकों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में डाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,396 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.62 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.50 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.80 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,37,83,788 कोविड-19 से उबर चुके हैं, जबकि संक्रमण से मौत की दर 1.19 फीसदी है. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.91 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. बता दें कि अब भी कोरोना से सतर्क रहने की अपील की गई है.