कोरोना की रफ़्तार में फिर आई कमी

 16 Oct 2022  410

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कोरोना (Corona) की रफ़्तार कम पड़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,401 नए केस मिले हैं। एक दिन पहले के मुकाबले देश में आज मामूली कमी दर्ज की गई है। 15 अक्टूबर को कोविड-19 के 2 हजार 430 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2 हजार 401 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 2 हजार 373 लोग महामारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। देश है में सक्रिय मामले घटकर 26,625 रह गए हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है। 14 अक्टूबर को देश में कोरोना के 2 हजार 678 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इस दौरान कोरोना से दस लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, 15 अक्टूबर को देश में 2 हजार 430 नए मामले दर्ज किए गए। जो 14 अक्टूबर को मिले नए केसों के मुकाबले काफी कम हैं। आज देश में 2,401 नए केस मिले हैं। बहरहाल कम होती कोरोना की रफ्तार ने भले ही आंकड़ों में कमी की है, मगर इससे सावधान रहना ही हितकर है।