24 घंटों में कोरोना के 1,946 नए मामले आए सामने

 19 Oct 2022  495

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना (corona) का संक्रमण जारी है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,946 ताजा मामले सामने आए हैं और दस मौतें दर्ज की हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज दी है। ताजा मौतों के साथ, कोरोना के कारण देश भर में मरने वालों की संख्या 5,28,923 हो गई। इस बीच, सक्रिय केसलोड वर्तमान में 25,968 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 फीसदी है। बीते 24 घंटों में 2,417 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,40,79,485 हो गई। कुल मिलाकर सही होने वालो की संख्या 98.76 फीसदी है। इस बीच, दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.75 फीसदी है, जबकि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी वर्तमान में 1.01 फीसदी है। बता दें कि मंगलवार को 1,542 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। ऐसे में कोरोना के प्रति लापरवाही से बचना ही फायदेमंद होगा।