24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं
05 Dec 2022
642
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) का खतरा लगभग टल चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,630 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.94 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,434 रह गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 319 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढक़र 4,41,38,554 हो गई है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 फीसदी है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा कर्नाटक में (पांच) और ओडिशा (पांच) में आए हैं। देश के लिए यह बड़ी राहत है।