हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान हुई लापरवाही ने ली युवक की जान

 05 Dec 2022  1049

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान बरती गई लापरवाही और  गड़बड़ी की वजह से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद  मृतक के घरवालों ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक शख्स का नाम अतहर राशिद बताया जा रहा है. जो दिल्ली में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे. परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। वह अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे.राशिद की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है. राशिद की 62 वर्षीय मां आशिया बेगम की यदि माने तो उनके बेटे ने एक साल पहले हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी. सर्जरी के बाद राशिद को  सेप्सिस हो गया और पूरे सिर में सूजन आ गई थी. जिसके कारण उसकी परेशानी बढ़ गई. सर्जरी में कथित रूप से गड़बड़ी के बाद उसकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया और बाद में मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से राशिद की मौत हो गई. राशिद की मां ने बताया कि मरने से पहले उनके बेटे के पूरे शरीर में चकत्ते हो गए थे. उन्होंने इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की. आशिया बेगम ने कहा कि मैंने अपना बेटा खोया है और मैं नहीं चाहती कि इस तरह के गलत इलाज के चलते कोई दूसरी मां अपना बेटा  खोए।  राशिद की मां ने कहा कि मैंने अपने बेटे को तिल-तिल कर मरते देखा है। राशिद की मां अपने बेटे के मरने से पहले की तस्वीर दिखाई जिसमें राशिद का चेहरा पूरी तरह से सूजा हुआ है और साथ ही उसके पूरे शरीर पर काले निशान हैं।