मुंबई समेत राज्यभर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, आपातकालीन सेवाएं जारी
02 Jan 2023
637
संवाददाता/in24 न्यूज़।
नए साल की शुरुआत में इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे लोगों को आज से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र भर के करीब सात हजार रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. डॉक्टरों का आरोप है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. मामले में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एक बयान में कहा कि हॉस्टल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उनकी कई दलीलों को अनसुना करने के बाद उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.बता दें कि डॉक्टर अपने कोविड एरियर के भुगतान की भी मांग कर रहे हैं जो एक साल से अधिक समय से बकाया है. मुंबई में, सायन, केईएम, बीवाईएल नायर, आर एन कूपर और जेजे अस्पताल के लगभग चार हजार रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल में शामिल हैं. हड़ताल में शामिल नायर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा, ‘हमारी मांग है कि सीनियर रेजिडेंट के लिए नए पद सृजित किए जाए. सातवें वेतन के अनुसार उन्हें डीए मिले और कोविड एरियर का भुगतान किया जाए. मामले में एमएआरडी के अध्यक्ष डॉ. अविनाश दहिफले ने कहा कि सरकार सालों से उचित छात्रावासों के उनके अनुरोधों की अनदेखी करती रही है. उदाहरण के लिए जेजे अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या बढ़कर 900 हो गई है, लेकिन छात्रावास की सुविधा 300 छात्रों के लिए बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सुविधा 90 के दशक से विकसित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. और अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसे भी रोका जा सकता है.