कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई भारत की चिंता
24 Mar 2023
1516
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं जिसने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 1249 मामले सामने आए हैं, साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 हो गई है. वहीं कर्नाटक और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से कुल कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 813 हो गई है. वहीं भारत में दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो, यह 1.19 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.14 फीसदी तक पहुंच गई. देश में अभी 7 हजार 927 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.27 फीसदी है. देश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 05 हजार 316 सैंपल की जांच की गई है. अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 61 हजार 922 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में फिलहाल कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना रोधी टीकों की कुल 220 करोड़ 65 लाख खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं INSACOG यानी इंडियन SARS-CoV-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक्स.बी.बी.1.16 वेरिएंट के कुल 349 नमूनों का अभी तक पता चला है, जो देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह हो सकते हैं. वेरिएंट के ये 349 सैंपल नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, इसके बाद तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 पाए गए हैं. कुल मिलाकर कोरोना वायरस की वापसी को लेकर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गयी है जिसकी वजह से केंद्र ने सभी राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है, ऐसे में आने वाले समय में कोरोना का कितना विपरीत असर पड़ता है और उससे लड़ने में कितनी सफलता मिलती है यह देखने वाली बात होगी.