24 घंटों में कोरोना के 1805 नए मामले आए सामने

 27 Mar 2023  668

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 1805 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा रविवार को सामने आए जो1890 केस से कम है। महाराष्‍ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को महाराष्‍ट्र में कोरोना के 397 नए मामले दर्ज किए गए। अब देश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 10,300 हो गई है। खबर के मुताबिक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 5,30,831 के पार चली गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.19 फीसदी दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 फीसदी है। स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 फीसदी है। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। दिल्ली राजधानी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली में कोरोना के 153 नए मामले दर्ज किए गए। यहां संक्रमण दर बढ़कर 9.13 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 4.98 फीसदी की संक्रमण दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 6.66 फीसदी संक्रमण दर के साथ 152 मामले दर्ज किए गए। कुल मिलाकर कोरोना की बढ़ती संख्या ने चिंता अवश्य पैदा कर दी है।