महाराष्ट्र में इन्फ्लुएंजा से मरने वालों की संख्या बढ़ी

 28 Mar 2023  435
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/पुणे    

    महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पुणे जिले में मौसमी इन्फ्लूएंजा के मरीज लगातार बढ़ रहे है. पुणे जिले में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इससे दो मरीजों के मौत की खबर सामने आ रही है.  मृतकों में 67 वर्षीय बुजुर्ग और 37 वर्षीय महिला शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि फ्लू जैसे लक्षण वाले रोगियों को बिना देरी के इलाज करवाना चाहिए. सर्दी, खांसी और बुखार होने पर खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए. राज्य में बीते कुछ हफ़्तों से एच3एन2 वायरस फैल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए, साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने से इन्फ्लूएंजा से बचा जा सकता है.