12 फीसदी तक आज से महंगी होंगी पेनकिलर जैसी जरूरी दवाइयां

 01 Apr 2023  1013

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से लगभग 900 जरूरी दवाओं (essential drugs) के दाम बढ़ने वाले हैं। इनमें पेनकिलर, एंटी-बायोटिक, एंटी-इन्फेक्टिव और कार्डिएक की दवाएं शामिल हैं। इनकी कीमत पहली अप्रैल से 12 फीसदी तक बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि दवाओं की कीमतें घटाने-बढ़ाने का काम नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथॉरिटी करती है। पिछले वित्तीय वर्ष में एनपीपीए (NPPA) ने दवाओं की कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जबकि इस वर्ष 12.12 फीसदी कीमत बढ़ाने की मंजूरी मिली है। फार्मा इंडस्ट्री भी दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी। दवाओं के दाम में वृद्धि के पीछे थोक महंगाई को मुख्य वजह बताई जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई पर आधारित होलसेल प्राइस इंडेक्स में 2022 में एक साल पहले की तुलना में 12.12 फीसदी का बदलाव आया है। इसी के आधार पर कंपनियों को दवाओं के दाम बढ़ाने की इजाजत दी गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक दवाओं के दाम में इजाफे से इस उद्योग से जुड़े लोगों को राहत जरूरी मिलेगी। पिछले कुछ समय से कच्चा माल, जिसमें दवा बनाने का सामान, माल-ढुलाई और प्लास्टिक व पैकेजिंग के सामान की कीमतों में इजाफा हुआ है। इससे लागत पर असर पड़ा है। अब दवाओं के दाम बढ़ने से इनको राहत मिलेगी। बता दें कि आज से नए वित्तीय साल की शुरुआत हो गई है।