भारत में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय

 07 Apr 2023  1435

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़  

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,050 नए मामले सामने आए, जिसके बाद भारत में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28 हजार 303 हो गई है. शुक्रवार को पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में विजय चौक से निर्माण भवन तक वॉकाथॉन में शिरकत की और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने 180 देशों को दवाइयां और वैक्सीन की खुराक भेजी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की परंपरा वसुधैव कुटुंबकम की रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'वसुधैव कुटुंबकम भारत की परंपरा रही है और कोरोना महामारी के दौरान हमने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी से किया. कोरोना महामारी के दौरान हमने देखा कि पूरी दुनिया में दवाईयों की कमी हुई, ऐसे वक्त में हमारे देश ने 180 से ज्यादा देशों को दवाइयां भेजी और वैक्सीन भी पहुंचाई. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दुनिया के सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया. दरअसल यह बैठक वर्चुअल होगी, जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा होने की सामने आ रही है. गुरुवार को भारत में कोरोना के 5300 मामले सामने आए थे, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई थी. बीते लगभग 195 दिनों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इससे पहले बीते साल सितंबर महीने में 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. एक आंकड़े के मुताबिक, आखिरी बार 23 सितंबर 2022 को देश में 5383 मामले दर्ज हुए थे. महाराष्ट्र में नए संक्रमण के मामलों में गुरुवार को 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1086 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के 606 नए मामले सामने आए. बहरहाल कोरोना के बढ़ते मामलों से ऐसा लगता है कि देश में एक बार फिर तालाबंदी की स्थिति पैदा हो सकती है, जिस पर लगाम लगाना वक्त की जरुरत है.