24 घंटों में कोरोना के 2891 नए मामले, नौ की मौत

 08 Apr 2023  826

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) ने चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2891 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,963 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,22,663 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,51,259 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,253 बढ़कर 4,41,89,111 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,187 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में 500, दिल्ली में 271, हरियाणा में 215, तमिलनाडु में 164, उत्तर प्रदेश में 150, पंजाब में 98, राजस्थान में 88, कर्नाटक में 80, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 71, छत्तीसगढ़ में 65, पुडुचेरी में 61, ओडिशा में 60, पश्चिम बंगाल में 30, आन्ध्र प्रदेश में 20, बिहार और मध्य प्रदेश में 15-15, चंडीगढ़ में 14, गुजरात में 13, तेलंगाना में आठ, सिक्किम में छह, मेघालय में तीन, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का एक मामला बढ़ा है। वहीं महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली में दो, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में क्रमशः एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई है। बता दें कि कोरोना से बचने के दिशा निर्देश का पालन अब वक़्त की मांग है।