24 घंटों में कोरोना के मामले 7000 के पार, 11 की मौत
18 Apr 2023
1055
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना (corona) का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राहत की बात ये है कि कोरोना के डेली मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के कुल 7,633 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। जबकि इस दौरान देशभर में 11 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमित 6,702 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई है। वहीं इस दौरान हुई 11 मौतों में चार दिल्ली में एक-एक हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में हुई हैं। जबकि केरल ने मरने वालों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 फीसदी शामिल है और देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.68 फीसदी दर्ज किया गया है।