हैदराबाद के प्राइवेट अस्पतालों का कोरोना वैक्सीन से मोहभंग
29 Jan 2021
1342
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी से बचने के लिए जिस तरह वैक्सीन आई और कई अलग-अलग परिणाम आए उससे अनेक लोगों में संशय का माहौल है. इसकी कड़ी में हैदराबाद शहर के चार निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया है। चार अस्पतालों के लगभग 100 कर्मचारी हैं, जिन्होंने कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके साथ ही न केवल उन्होंने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया, बल्कि अपने अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए सरकार द्वारा सौंपे गए अधिकारियों को भी हटा दिया है। चूंकि, टीकाकरण कार्यक्रम एक स्वैच्छिक अभियान है, इसलिए अधिकारी कर्मचारियों को टीका लेने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं। हालांकि, राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी. श्रीनिवास राव ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण कराने के लिए परामर्श दिया है। बता दें कि इन निजी अस्पतालों को टीकाकरण अभियान चलाने के लिए चुना गया है, लेकिन इनकी ओर से मना कर दिया गया। अब अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें वैक्सीन से मना कर दिया। निजी स्वास्थ्य सेवाओं में 1.55 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल करने के लिए 25 जनवरी से शुरू हुआ था। टीकाकरण कार्यक्रम फरवरी के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा। मगर जिस तरह वैक्सीन के प्रति उत्सुकता में कमी आई है, उससे टीकाकरण पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.