कोरोना के ग्राफ़ में लगातार बढ़ोत्तरी

 24 Mar 2021  1665

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने एकबार फिर से कोहराम मचा रखा है. भारत में पिछले 24 घंटों में पिछले चार महीनों में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है. जबकि 275 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,68,457 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,05,160 है. टीकाकरण के बीच अब तक देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,25,628 सैंपल कल टेस्ट किए गए. भारत ने पिछली बार नवंबर 2020 में 47,000 से अधिक मामले दर्ज किए थे. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु ने नए मामलों में वृद्धि दर्ज की है और इन राज्यों से कुल मामलों के 80.90 फीसदी मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र का सबसे बड़ा योगदान है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में राज्य में 28,699 ताजा मामले सामने आए हैं. हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 895 नए मामले सामने आए हैं. 441 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना  के 1,101 नए मामले सामने आए हैं. 620 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 मृत्यु दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,699 नए मामले सामने आए हैं. 13,165 लोग डिस्चार्ज हुए और 132 मृत्यु दर्ज़ की गई. इस दौरान पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,274 नए मामले सामने आए हैं. 1,426 लोग डिस्चार्ज हुए. इस दौरान 53 लगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. बता दें कि केंद्र सरकार ने जल्द ही लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है.