संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना का ख़ौफ़ जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. जबकि 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है. अबतक देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़ भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब सहित आठ राज्यों में रोजाना कोविड -19 के मामलों की संख्या अधिक है और ताजा मामलों में लगभग 85 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 31,643 नए कोरोना मामले, 20,854 रिकवरी और 102 मौतें दर्ज़ की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन पर विचार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगा सकते, हमने मुख्यमंत्री से अन्य विकल्पों पर विचार करने को कहा है. बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने प्रशासन को लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं लेकिन अगर लोग नियमों का पालन करें तो इससे बचा जा सकता है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि हम लैकडाउन का विरोध नहीं कर रहे हैं. बात मिज़ोरम की की जाए तो वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए है. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,468 है जिसमें 29 सक्रिय मामले, 4,428 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कर्नाटक सरकार का कहना है कि राज्य में 15 दिनों तक कोई विरोध प्रदर्शन, रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी. अपार्टमेंट में मामलों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए आज से किसी भी समारोह की अनुमति नहीं होगी. किसी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. कर्नाटक सरकार ने कहा कि हम स्कूल और कॉलेज बंद नहीं कर रहे. हमने स्कूलों को बंद करने के बारे में सुझाव लिया है. 15 दिनों में परीक्षाएं समाप्त होने के बाद समीक्षा की जाएगी. बता दें कि कोरोना संकट से बचने के लिए सरकार लगातार दिशा निर्देश देने का काम कर रही है.