मुंबई उपनगर प्रभाग स्तर पर पहले टीकाकरण केंद्र की शुरुआत - प्रीति साटम
05 Apr 2021
701
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने जहां प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन के साथ सख्त प्रतिबन्ध लगा दिए है। साथ सरकार ने कोरोना का टीकाकरण भी तेजी से बढ़ा दिया है। ऐसे में मुंबई के गोरेगांव पूर्व के वॉर्ड क्रमांक 52 में स्थित महानगरपालिका के प्रसूति गृह की बिल्डिंग में कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन स्थानीय नगरसेविका प्रीति साटम के अथक प्रयास से बीजेपी विधायक आशीष शेलार की उपस्थिति में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक महेश्वर साहू के हाथों किया गया। वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा गया। वहीं इस मौके पर बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने लोगों से अपील करते हुए कहा की ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं और इस टीकाकरण केंद्र का लाभ ले. आप को बता दें की पश्चिम उपनगर में शुरू होने वाला यह पहला टीकाकरण केंद्र है जिसकी शुरुआत नगरसेविका प्रीति साटम के अथक प्रयास से हुई है. वहीं इस मौके पर बीजेपी नगरसेविका प्रीत साटम द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया तो वहीं नगरसेविका प्रीति साटम ने लोगों से बढ़ चढ़कर टीका लगवाने की अपील की।