संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने देशभर में कहर मचा रखा है और इसके संक्रमण में आने का दौर लगातार जारी है. गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोविड मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,700 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,749 हो गई है. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है. देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैंने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. जो लोग कोविड निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ सख्ती से पेश आना है. वैक्सीनेशन को देश में आंदोलन के रूप में विकसित करना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पंजाब में 80 फीसदी मामले यूके वेरिएंट कोरोना के कारण हैं. इसकी पुष्टि जीनोम अनुक्रमण द्वारा की गई है. मामलों की वृद्धि शादियों, स्थानीय निकाय चुनावों, किसान विरोध, आदि जैसी घटनाओं से प्रेरित हो सकती है. पंजाब में कोरोना के 2,924 नए मामले सामने आए हैं. 2,350 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,030 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 31 लोगों की मृत्यु हुई है. कुल मामलों की संख्या 4,72,332 हो गई है. इस दौरान दिल्ली में 5100 नए कोरोना मामले, 2340 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई. बता दें कि कोरोना की वजह से देशभर में कोहराम मचा हुआ है.