कोरोना के नए 1,68,912 मामले से मचा देश में हड़कंप

 12 Apr 2021  660

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोरोना के खतरनाक वायरस ने भारत में लगातार हड़कंप मचा रखा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है. 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो गई है. देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,78,06,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,80,136 सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में कुल 10,45,28,565 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 3,116 नए  कोरोना मामले, 3,121 रिकवरी और 59 मौतें दर्ज़ की गई. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए कोरोना मामले, 34,008 रिकवरी और 349 मौतें दर्ज़ की गई. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5,939 नए कोविड मामले, 3,306 रिकवरी और 24 मौतें दर्ज़ की गई हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 5,469 नए कोरोना मामले और 54 मौतें दर्ज़ की गई. 27,568 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 3,47,495 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,774 नए  कोरोना मामले और 48 मौतें दर्ज़ की गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना बहुत तेज़ी से बढ़ा है, दिल्ली में कोरोना की ये चौथी वेव है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं. इस वक़्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है. बता दें कि महाराष्ट्र में जल्द ही लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है.